न्यू नोएडा को बसाने की जिम्मेदारी शासन से नोएडा अथॉरिटी को दी गई है। बीते सप्ताह अथॉरिटी ने न्यू नोएडा को बसाने के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट देने की मंजूरी दी है। इसको बसाने के लिए अगले तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा। नोएडा-ग्रेनो में महंगी हुई प्रोपर्टी को लेकर एक मध्यम वर्ग को घर लेना भी मुश्किल भरा हो गया है। न्यू नोएडा में हर वर्ग के लोगों के लिए घर खरीदने का मौका होगा। इसके लिए बिल्डरों ने प्रोजेक्ट तैयार कर लिए हैं। जो लोग एनसीआर में रहना चाहते हैं वह न्यू नोएडा में घर ले सकते हैं। बिल्डरों ने अथॉरिटी से प्रोजेक्ट के बनाने और प्लाट आवंटन के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। हर तरह की सुविधाओं से युक्त यहां घर तैयार होंगे। अथॉरिटी ने पहले के बसाए शहरों में हुई परेशानी को लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए यहां मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा। नए नोएडा का मस्टर प्लान स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के हिसाब से ही घर बनाने के लिए जमीन मिलेंगी। यहां पर आईटी, एग्रो समेत रेजीडेंसियल जोन भी बनाए जाएंगे। कोरोना के बाद लोगों को जरूरत को देखते हुए ज्यादातर बिल्डरों ने अपने प्रोजेक्टाें में दफ्तर जैसा माहौल बनाने के लिए प्लान किया है।

न्यू नोएडा पर डेवलपर्स के चेहरे खिले

विकास भसीन, एमडी, साया ग्रुप

विकास भसीन, एमडी, साया ग्रुप

जिले के लिए न्यू नोएडा अद्भुत सौगात है, इस सौगात से विकास की रफ्तार में काफी तेजी आएगी। और कहीं ना कहीं न्यू नोएडा को वैश्विक पटल पर अलग पहचान दिलाएगी। न्यू नोएडा के बसाने में उच्च स्तरीय आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑफिस, रिटेल, मॉल, हाऊसिंग सोसाइटी शामिल होने से तेजी विकास की रफ्तार बढ़गी । इस न्यू नोएडा की सौगात रियल एस्टेट सेक्टर के अच्छी ख़बर है। हम इसका पुरजोर समर्थन के साथ सराहना भी करते है।

संजय शर्मा, डायरेक्टर, एसकेए ग्रुप

संजय शर्मा, डॉयरेक्टर, एसकेए ग्रुप

न्यू नोएडा और न्यू ग्रेनो को बसाने की मंजूरी काफी सराहनीय है। इस कदम से नोएडा के विकास में तेजी से उछाल आएगा। रियल एस्टेट सेक्टर में नया कुछ देखने को मिलेगा। हर वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। दिल्ली एनसीआर में लोगों के बसने का सपना साकार होगा। और नोएडा को अलग पहचान दिलाएगा।

सलिल कुमार, डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट, सीआरसी ग्रुप

सलिल कुमार, डायरेक्टर मार्केटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट सीआरसी ग्रुप

नोएडा प्राधिकरण ने 80 गांवों को जोड़कर न्यू नोएडा को बसाने की योजना आने वाले समय में रियल्टी सेक्टर के वरदान सिद्ध होगा. न्यू नॉएडा को शिकागो और सिंगापुर की तर्ज पर बसाया जायेगा जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी . यानी न्यू नोएडा में वो सारी सुविधाएं होंगी जो दुनिया के किसी विकसित शहर में हो सकती हैं. इस शहर में जाम से बचने के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग होगी जो सड़कों पर ट्रैफिक के रास्ते में आने वाले किसी भी वाहन की संभावना को खत्म करेगी। जिसकी वजह से रियल एस्टेट सेक्टर में और उछाल आएगा और लोगों के अपना घर होने का सपना साकार होगा।

1=विकास भसीन, एमडी, साया ग्रुप
2=संजय शर्मा, डॉयरेक्टर, एसकेए ग्रुप
3=सलिल कुमार, डायरेक्टर मार्केटिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट सीआरसी ग्रुप

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page