मुजफ्फरनगर।राष्ट्रीय लोकदल द्वारा रालोद कार्यालय सर्कुलर रोड से महावीर चौक तक सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और कैंडल को महावीर चौक पर रखकर बेटियों के सम्मान पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज बुलंद की और कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक विकास कादियान ने कहा राष्ट्रीय लोक दल देश के पहलवानों और देश की बेटियों की इज्जत पर हो रहे हमले के खिलाफ है। पहले किसान फिर नौजवान और पहलवानों हो रहे अत्याचार घोर निंदा करता है और उनकी न्याय की लड़ाई में हर कदम उनके साथ हैं।
कैंडल मार्च मैं मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, सुधीर भारतीय, युवा जिला अध्यक्ष विदित मलिक, छात्र सभा जिला अध्यक्ष सार्थक लटियान, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, जगपाल नेताजी, शादाब अली, आदेश तोमर, आशीष जाटव, हंसराज जावला, राजू वाल्मीकि, मयंक बालियान, राजू आढ़ती, संदीप शर्मा, विनोद मेघाखेड़ी, संजीव कुमार, मोहित मलिक विनोद कुमार और सैकड़ों की संख्या में साथी मौजूद रहे।