बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को फिर धमकी मिली है. 18 मार्च को उन्हें धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है. सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हैं. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

सलमान की जान को खतरा

बॉलीवुड के दबंग खान की जान पर मंडराता खतरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान को फिर से धमकी दी गई है. 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई है. ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है.

ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’

सलमान खान के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गर्ग और गोल्डी बराड़ के खिलाफ इस बात की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों के नाम पर FIR दर्ज कर ली है. बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर भी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

सलमान के घर की हुई थी रेकी

इससे पहले भी सलमान खान को गैंगस्टर की तरफ से धमकी दी जा चुकी है. 2019 में हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट का कई दिनों तक रेकी किया था. उस वक्त हथियार का रेंज कम होने की वजह से हमले का प्लान टाल दिया गया था. बताया गया था कि, जब नेहरा को गिरफ्तार किया गया था. तब वो बड़े हथियार लेने वापस हरियाणा लौटा था.

दूसरी बार बिश्नोई गैंग के शूटर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के कहने पर सलमान खान पर हमला करने मुंबई गए थे. शूटर्स ने मुंबई में कमरा तक किराए पर लिया था. सलमान खान के फार्म हाउस की पूरी रेकी की गई थी. फार्म हाउस के गार्ड से शूटर ने दोस्ती भी कर ली थी. सलमान के हर मूवमेंट की रेकी की गई, लेकिन सलमान खान के साथ भरी सुरक्षा होने की वजह से प्लान फेल हो गया था.

कौन है गोल्डी बराड़?

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिहं उर्फ गोल्डी बराड़ है. पुलिस की मानें तो वो पहले से ही जुर्म की वारदातों में शामिल रहा है और साल 2017 से ही कनाडा में रहता है. लेकिन कनाडा में रह कर भी वो लगातार आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा और खासकर भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ गठजोड़ कर वो ना सिर्फ वसूली रैकेट चलाता रहा, बल्कि वो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की तरह ऐसे ही और भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *