सम्मेद शिखरजी आंदोलन स्थगित हुआ है समाप्त नही – सतीश जैन

शिखरजी में आदिवासी व जैनो का आपसी सामंजस्य लाखो साल से – गौरव जैन

जैन एकता मंच की बैठक हुई जिसमें चर्चा के दैरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी नोटिफिकेशन रद्द नही किया वरन रोक लगाई गयी है व साजिश कर क्षेत्र के आदिवासियों को जैन समाज के सामने खड़ा करने का प्रयास बहुत शर्मनाक है,बैठक में पूरे देश के जैन एकता मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की भूमिका को भी सराहा गया

गौरतलब है कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेदशिखरजी,गिरनार तीर्थ,पालीताना आदि तीर्थ क्षेत्रो पर लगातार संकट गहराया हुआ है,सम्मेदशिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र”पर्यटक क्षेत्र” केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है व लगातार प्रयास कर रहें है कि यह निर्णय वापस लिया जाए ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे
जैन एकता मंच द्वारा पूरे देश में लगातार केंद्र सरकार के निर्णय के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया गया जा रहा है जिसके तहत सभी की यह मांग रही है कि शिखरजी तीर्थ क्षेत्र को शुद्ध शाकाहारी यानी पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया जाए और केंद्र की सरकार द्वारा जो गजट शिखरजी के संबंध में जारी किया गया है वह निरस्त हो इसी संबंध में केंद्र सरकार के कार्यालय ज्ञापन के द्वारा जानकारी हुई थी की सरकार ने शिखरजी पर्वतराज पर मांस मदिरा व अन्य सामान जो जैन मान्यताओं के विरुद्ध है उस पर रोक लगा दी है व विवादित नोटिफिकेशन पर भी रोक लगा दी है जिस पर जैन समाज बहुत उत्साहित हुआ है व आंदोलन को भी स्थगित करने का कार्य किया परंतु जैन समाज के हाथ उस समय निराशा लगी जब यह जानकारी हुई कि उक्त कार्यालय ज्ञापन में न तो शिखर जी को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है व विवादित नोटिफिकेशन पर भी सिर्फ रोक लगाई गई है ना कि उसे रद्द किया गया जिस कारण आक्रोशित जैन समाज स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है
जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन के कहा की सरकार ने उनके साथ धोखा किया तो भाजपा सरकार को पूरे देश के जैन समाज के गुस्से व बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा व जैन एकता मंच इससे भी बड़ा आंदोलन कर सरकार को घेरने का काम करेगा साथ ही सतीश जैन ने आंदोलन के तहत संघर्ष कर रहे समस्त जैन एकता मंच परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि अग्रिम रणनीति के लिये सभी तैयार रहें
जैन एकता मंच”युवा शाखा”के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि गिरिडीह के सम्मेद शिखरजी यात्रा के दौरान सदैव आदिवासी समाज ने तीर्थ यात्रियों की सेवा की है साथ ही जैन समाज भी आदिवासियों की आस्था का सम्मान करता रहा है व साजिशन आदिवासियों को जैनो के सामने खड़ा करने का षड्यंत्र बहुत निंदनीय है गिरिडीह में लाखों सालों से आदिवासियों व जैनो का आपसी सामंजस्य चला आ रहा है व यह किसी भी षड्यंत्र से नही बिगड़ेगा व षड्यंत्रकारियो को मुँह की खानी पड़ेगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *