बसेड़ा सहकारी समिति पर सपा का कब्जा,संजय त्यागी बने चेयरमैन, भाजपा को मिली करारी हार

समर्थकों में खुशी की लहर, तीसरी बार चेयरमैन बने संजय त्यागी

प्रशांत त्यागी संवाददाता। देवबंद

बसेड़ा गांव की सहकारी समिति पर सपा प्रत्याशी संजय त्यागी द्वारा निर्विरोध जीत दर्ज करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सपा नेता संजय त्यागी इससे पूर्व भी बसेड़ा सहकारी समिति के दो बार चेयरमैन नियुक्त हो चुके हैं। इस बार भी उनकी रणनीति काम आई और सत्ता पक्ष भाजपा को उन्होंने चारों खाने चित कर दिया।
हालांकि बसेड़ा गांव भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन यहां मिली अप्रत्याशित जीत से जहां सपा 2024 के चुनाव को लेकर एक नई उमंग के साथ आगे बढ़ेगी तो वहीं भाजपा के लिए यह खतरे की घंटी साबित होने वाली है।
सपा प्रत्याशी संजय त्यागी की जीत पर समर्थक भी बसेडा गांव पहुंचे जिनमें प्रमोद त्यागी खटोली, महेंद्र त्यागी खटोली, तासीन प्रधान, साजिद अली, बसेडा सोसाइटी के नवनियुक्त डायरेक्टर मास्टर याकूब आदि लोगों ने संजय त्यागी को चेयरमैन नियुक्त होने पर बधाई दी।

गौरतलब हो कि गांव बसेड़ा में आयोजित सहकारी समिति के चुनाव में संजय त्यागी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जब यहां भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा की हार के पीछे आपसी गुटबाजी भी बताई जा रही है।

उधर, विजेता प्रत्याशी संजय त्यागी ने अपनी जीत का श्रेय सभी क्षेत्र के लोगों को देते हुए कहा कि वह हमेशा समाज के लिए समर्पित होकर काम करेंगे और किसानों के हित में काम करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। क्षेत्र से मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए ने सबका धन्यवाद किया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *