तेज रफ़्तार स्कूल बस खाई में जा गिरी बाल बाल बचे बच्चे
कौशाम्बी –
अनियंत्रित होकर स्कूल की बस खाई में जा गिरी,
कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील के टेढ़ीमोड सहजादपुर H H A कान्वेंट स्कूल की थी बस
स्कूली बच्चों को घर से स्कूल ले जाते समय की है घटना
दुर्घटना में बाल बाल बचे स्कूली बच्चे
बस में लगभग 20 बच्चे थे सवार, 4 बच्चे हुए गंभीर जख़्मी, अस्पताल में भर्ती
कोखराज थाना के तरसौरा गाँव के पास का है पूरा मामला
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी