आगरा के वायु सेना स्टेशन परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने  खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसके साथ दो लोग और भी थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

खुद को बताया सीबीआई अधिकारी

वायु सेना स्टेशन परिसर के गेट पर एक युवक पहुंचा। उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसके साथ दो लोग और भी थे। गेट पर तैनात एयर फोर्स पुलिस के अधिकारियों को उस पर शक हुआ। युवक से पूछताछ की गई तो उसका राज खुल गया। सूचना पर पहुंची थाना शाहगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यूट्यूब से आया ये आइडिया

थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि पकड़ा गया युवक एमपी का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखता है। इस दौरान उसे सीबीआई अधिकारी बनने का तरीका आया। उसने आईडी कार्ड भी बना लिया। वह परिसर में हवाई जहाज देखना चाहता था, इसलिए वह आगरा आया था। आरोपी कक्षा 9 तक पढ़ा है और उसके पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *