स्वामी यशवीर जी महाराज ने शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर हर गांव यज्ञ अभियान की शुरुवात की

मुज़फ्फरनगर।योग साधना आश्रम बघरा के सौजन्य से आज शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर जनपद मुजफ्फरनगर में हर गांव यज्ञ अभियान की शुरुआत हो गई है आश्रम के मुख्य महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण करने हेतु वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए आज इस कार्यकर्म की शुरुवात की गई है। प्राचीन काल से ही यज्ञ के माध्यम से वायुमंडल को हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा स्वच्छ किया जाता था, साथ ही नई युवा पीढ़ी जो अपनी संस्कृति से दूर होती जा रही है हवन यज्ञ के माध्यम से उन्हें जोड़ने का यह एक सकारात्मक माध्यम है जिसकी शुरुआत आज चरथावल ब्लॉक के अंतर्गत रोनी हर्जी पुर गांव से की जा रही है स्वामी जी ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के हर गांव में हवन यज्ञ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसका पुरजोर समर्थन मिल रहा है इससे वायुमंडल तो स्वच्छ होगा ही साथ ही सनातन धर्म और भी मजबूत होगा, धर्म के कार्य में युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है यज्ञ में सभी ने श्रद्धा पूर्वक आहुति साथ ही वीर बलिदानी शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, आपकी जानकारी के लिए बता दें स्वामी यशवीर जी महाराज इन दिनों लगातार चर्चाओं में है पिछले 1 वर्ष में स्वामी जी 600 से अधिक मुसलमानों की हिंदू धर्म में घर वापसी करा चुके हैं साथ ही दारुलूम देवबंद के मौलाना अरशद मदनी द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के विरोध में सास्तार्थ की चुनौती देकर मुजफ्फरनगर से देवबंद की तरफ कूच करने की घोषणा करने के बाद मिले जन समर्थन के बाद और चर्चाओं में आ गए, हालाकि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने उनसे विनती कर उन्हे देवबंद जाने से रोक दिया गया था। रोनी हर्जी पुर में हुए इस यज्ञ कार्यकर्म में वर्तमान ग्राम प्रधान विनोद फौजी पत्नी सहित यजमान के रूप में समल्लित रहे। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन राणा, प्रेमपाल सिंह, संजय पुंडीर, विराट, समूह प्रमुख मंजू पुंडीर, प्रीति, खुशी, सोनिया सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *