उत्तर प्रदेश पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने दिए हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

सहारनपुर सीजेएम की कोर्ट ने देवबंद एनकाउंटर मामले में दो दरोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

सहारनपुर सीजेएम CJM की कोर्ट ने देवबंद एनकाउंटर मामले में दो दरोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

देवबंद थाना क्षेत्र के गांव थीथकी के रहने वाले जीशान एनकाउंटर मामले में खाकी फसती नजर आ रही है। जीशान की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति को पूछताछ के बहाने बुलाया था और गोली माकर हत्या कर दी। पत्नी के इन आरोपों का संज्ञान लेते हुए सहारनपुर सीजेएम कोर्ट ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं।

वर्ष 2021 में हुई थी मुठभेड़

पांच सितंबर 2021 को सहारनपुर की देवबंद थाना पुलिस ने जीशान नाम के एक युवक का एनकाउंटर किया था। पुलिस के अनुसार जीशान गो-तस्कर था। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। पुलिस घायल हालत में जीशान को अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन उसकी मौत हो गई थी। उस समय पुलिसकर्मियों ने इस एनकाउंटर को अपने गुड वर्क में गिनाया था। अब जीशान की पत्नी ने इस मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

जीशान की पत्नी अफरोज ने सहारनपुर सीजेएम की अदालत में अर्जी देकर कहा कि उसका पति निर्दोष था उसके पति की हत्या की गई है। अफरोज के अनुसार पांच सितंबर की रात को जीशान के मोबाइल पर पुलिस की कॉल आई थी। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में पता चला कि उसके पति को गोली लगी है। अफरोज के अनुसार इस सूचना पर वो अस्पताल पहुंची लेकिन उसके पति मौत हो गई। इस पूरे एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जीशान की पत्नी ने सभी पुलिसकर्मियों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। इस अर्जी पर सीजेएम की अदालत ने देवबंद थाना पुलिस को तत्कालीन दरोगा ओमवीर सिंह और यशपाल सिंह समेत उनकी पूरी टीम के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने के आदेश दिए हैं।

 

महकमें में मचा हड़कंप,कोर्ट के इन आदेशों के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है

इन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा

इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने दारोगा ओमवीर सिंह , दरोगा यशपाल सिंह, दरोगा असगर अली, हेड कांस्टेबल कुंवर भरत, प्रमोद कुमार, विपिन, रिटायर्ड कांस्टेबल राजवीर सिंह, रिटायर्ड कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल नीतू यादव और रिटायर्ड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

एसपी देहात आईपीएस सूरज कुमार राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर देवबंद कोतवाली पुलिस ने आरोपित एक दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *