अधिवक्ताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद
मुज़फ्फरनगर।लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट द्वारा संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज़ वाली गली, निकट मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड पर एक शोक सभा रखी गयी, जिसमें अधिवक्ताओ व समाजसेवीयो द्वारा पुलवामा हमले के शहीदों को याद किया गया| संस्था के सचिव रागिब आलम ने सभा में बताया की आज के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मीयो को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफ़िले पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान देश के लिये कुर्बान हो गए थे, यह हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवंतीपुरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था उन सभी को हम याद करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं|
सभा में आये अधिवक्ता व समाजसेवीयो ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी व दो मिनट का मौन रखा गया| इस मौके पर इकराम कुरैशी तेवड़ा, अमीर अंसारी एड०, महबूब आलम एड०, तंजीम फैसल, हाजी दिलशाद अंसारी, क़ाज़ी काशिफ़ मुशीर एड०, आसिफ़ काका साबरी आदि लोग मौजूद रहे|