मुज़फ्फरनगर-(राजसत्ता पोस्ट)स्कूल में छात्र की पिटाई का मामला,जिला प्रशासन द्वारा स्कूल मान्यता रद्द की कार्यवाही शुरू, जिला शिक्षा विभाग ने शाहपुर विकास खण्ड के गांव खुब्बापुर में संचालित नेहा पब्लिक स्कूल को भेजा नोटिस,स्कूल के मानकों को लेकर कई बिदुओं पर मंगा जवाब,बीएसए ने कहा वहां संचालित नही हो सकता स्कूल, वही स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों का एडमिशन अन्य स्कूल में होगा।।