सोशल मीडिया (Social Media) आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जिसको चाहे उसको रातों रात बुलंदियों पर पहुंचा देता है. इसकी एक हकीकत औरैया जिले में भी देखने को मिली, जहां दो साल पहले ऑनलाइन प्यार में बिना एक दूसरे को देखे ही सात समंदर पार कर आई न्यूजीलैंड से दुल्हन ने यहां के दूल्हे को पसंद कर शादी कर ली. न्यूजीलैंड की दुल्हन और औरैया के दूल्हे ने फेरे लेकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की और एक साथ रहने का वचन निभाया.

इस लव स्टोरी की शुरुआत इंस्टाग्राम से शुरू हुई और दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. इन दोनों की कहानी दिलचस्प है और चर्चा का विषय भी बन गई है. दरअसल, औरैया के दिबियापुर कस्बे के रहने वाले रामजी तिवारी ने अपनी शादी के बारे में बताया कि उनकी मुलाकात शैंनल से इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए हुई थी जो कि रामजी की मैनेजर थी शैनल ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में रहती है. इसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हो गई और दोनों में दोस्ती हुई, जिसके बाद अप्रैल 2021 में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

दोनों शादी के बंधन में बंध गए

इसके बाद दोनों ने आगे की जिंदगी साथ गुजारने का फैसला लिया और अपने परिजनों से बात की तो वह भी मान गए, लेकिन दोनों ऑनलाइन ही एक दूसरे से संपर्क में रहे. 17 जनवरी को शैनल अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके साथ ही रामजी ने बताया कि जब भारत में कोरोना था तब शैनल ने मेरी मदद की और मेरा पूरा ख्याल रखा. हम एक दूसरे को बिना देखे ही पसंद करने लगे थे और मौका देखकर दोनों ने घर वालो से बात की और वह राजी हो गए. इसके बाद शेनल अपने परिवार के साथ इंडिया आई और शादी के बंधन में बंध गई. पहली बार शैनल और रामजी की आमने-सामने मुलाकात हुई.

इसके बाद शादी की सभी रस्में हिंदू रीति रिवाज से पूरी हुई, जहां 25 जनवरी को जनपद के एक गेस्ट हाउस में दोनों ने शादी की और एक दूसरे के वैवाहिक बंधन में बंध गए. शैनल फरार्टेदार हिंदी भी बोलती है. शैनल ने बताया कि वह एक माह का वीजा लेकर भारत में आई है और परिवार भारत में अलग-अलग जगह रह रहा है. इस अनोखी शादी को देखने और सुनने वाले भी हैरान है और यह शादी भी चर्चा का विषय बन गई है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *