Breaking news muzaffarnagar
महाराणा प्रताप देश के महान योद्धा थे.
महाराणा प्रताप का बलिदान देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है – कुंवर बृजेश सिंह

राजसत्ता पोस्ट ब्यूरो

मुजफ्फरनगर:- वीर शिरोमणि महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती किरण फार्म में मनाई गई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप को देश का महान योद्धा बताया तथा इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है . सत्येंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र भाजपा ने कहा महाराणा प्रताप ने अपना जीवन राष्ट्र के लिए न्योछावर किया हम सब इनके ऋणी हैं, सुखविंदर सोम ने कहा महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान के कारण राजपूत समाज बहुत ही गौरवान्वित है उनके त्याग को देश कभी नहीं भूलेगा. राजपूत सभा के संस्थापक ठाकुर अशोक सिंह ने अतिथियों व समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में राजपूत समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा एचजेएस भानु प्रताप सिंह व् अमेरिका में वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह डॉक्टर सतपाल सिंह ने अच्छे कैरियर के लिए छात्रों को गाइड किया .

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिंह ने की संचालन भूपेंद्र सिंह एवं चरणपाल सिंह तोमर ने किया .कार्यक्रम की व्यवस्था अमित पुंडीर दिनेश पुंडीर नीरज सिंह ने संभाली।

अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा अतिथियों का स्वागत सुभाष चौहान महेंद्र सिंह सोम डॉक्टर राजपाल सिंह, रणबीर सिंह खतौली, एडवोकेट दिलबाग सिंह, दिवाकर सिंह, नसीब सिंह पुंडीर ने किया.

कार्यक्रम को महेश चौहान रामफल सिंह एडवोकेट डॉक्टर हरपाल सिंह सोमपाल सिंह चेयरमैन सुनील प्रधान मनोज चेयरमैन विकास आर्य राजेश चौहान जयप्रकाश राणा मुकेश आर्य नरेंद्र मुखिया कुंवर पाल सिंह सतपाल सिंह सुभाष प्रधान अजीत सिंह शैलेंद्र राणा अग्रीस राणा मोनी बिरालसी दुष्यंत सिंह खतौली रणबहादुर आदि ने संबोधित किया.

कार्यक्रम में राजवीर सिंह जादौन प्रदुमन सिंह राणा संदीप सिंह पुंडीर योगेश सिंह सुल्तान सिंह संदीप पुंडीर सतपाल सिंह एडवोकेट तरसपाल एडवोकेट अजय पुंडीर एडवोकेट कुलदीप सिंह एडवोकेट रामभुल सिंह रोनी वाले मुकुटराज सिंह चंद्रपाल सिंह एडवोकेट राजन सिंह भूपेंद्र मोनू वीरेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह मनवीर सिंह जयप्रकाश सिंह सुखवीर सिंह विनोद प्रधान मनोज श्रीपाल सिंह सम्राट सिंह पिंटू अंकित सिंह निरंजन सिंह राहुल कुशवाह राणा तोप सिंह व हजारों लोगों ने भाग लिया। रामनाथ सिंह जिला पंचायत सदस्य, सुषमा पुंडीर जिला महामंत्री भाजपा, सुंदर सिंह पुंडीर कार्यकारणी सदस्य राजपूत महासभाआदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *