वन निगम में पेड़ कटान और ढुलान का कार्य करना बना जी का जंजाल, नहीं हो रहा है बिल भुगतान, ठेकेदारों में पनपा भारी रोष, रीजनल मैनेजर को सौंपा शिकायती पत्र

 

रिपोर्ट-मौ.अहसान 

उत्तर प्रदेश वन निगम मुजफ्फरनगर रेंज में निगम के पेड़ों की कटाई व ढुलाई का कार्य करना ठेकेदारों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है, क्योंकि प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक मेरठ व सेक्शन अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा लकड़ी ठेकेदारों का कटान और ढुलान का बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे ठेकेदारों में भारी रोष व्याप्त है, आक्रोशित ठेकेदारों ने रीजनल मैनेजर मेरठ सुशांत शर्मा के ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपते हुए प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक नरेंद्र पाल व सेक्शन अधिकारी नंदकिशोर बिंजोला पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक मेरठ नरेंद्र पाल द्वारा ठेकेदारों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, और ठेकेदारों से बिल भुगतान की एवज में 40 फीसद कमीशन की मांग की जा रही है, मांग पूरी न होने के चलते ठेकेदारों के बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है,
क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ के कार्यालय पहुंचे रिजवान, मोहम्मद अहसान, पंकज, इस्लाम पुंडीर, अशफाक, परवेज, व आजाद आदि लगभग एक दर्जन लकड़ी ठेकेदारों ने बताया कि और प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक मेरठ नरेंद्र पाल व सेक्शन अधिकारी मुजफ्फरनगर नंदकिशोर बिंजोला की मिलीभगत के चलते ठेकेदारों को वृक्ष कटान व ढुलान का बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पहुंचे ठेकेदारो नें बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश वन निगम की रेंज मुजफ्फरनगर के ग्राम धौलरा-तितावी स्थित पानीपत-खटीमा मार्ग पर लॉट संख्या 20 से 29 तक कुल 10 लॉट, वह मीरापुर बिजनौर बाईपास पर स्थित लॉट संख्या 83, एवं बागपत रोड पर कटान व ढुलान का कार्य कराया है, उक्त कार्य में ठेकेदारों ने अपने लाखों रुपए लगाकर कार्य कराया लेकिन जब बिल भुगतान की बात आई तो प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक द्वारा 40 फीसद कमीशन की मांग की जा रही है, मांग पूरी न होने पर ठेकेदारों को आशंका है कि प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक अपने किसी चहेते ठेकेदार के खाते में भुगतान करा कर लाखों रुपए हड़प कर जाएंगे, ठेकेदारों ने यह भी बताया कि उन्होंने पर प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक की शिकायत आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराई है, शिकायतकर्ता ठेकेदारों ने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक रामलाल को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि ईद का त्योहार नजदीक है और उन्हें बिल भुगतान नहीं किया गया तो वह त्योहार भी नहीं मना पाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि यदि उन्हें बिल भुगतान नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को मजबूर होंगे । क्षेत्रीय प्रबंधक सुशांत शर्मा ने प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक नरेंद्र पाल से दूरभाष पर वार्ता कर ठेकेदारों की समस्या का समाधान करानें की बाबत सख्त हिदायत दी है। इस दौरान मुख्य रूप से ठेकेदार रिजवान, पंकज, मोहम्मद अहसान, इस्लाम पुंडीर, परवेज, अशफाक व आजाद आदि मौजूद रहे।

फोटो: प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपते ठेकेदार

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *