चिलचिलाती गर्मी में खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हुए 150 विस्थापित पाकिस्तानी हिंदू

राजस्थान में रह रहे 150 विस्थापित हिंदुओं के कच्चे मकानों पर चला राजस्थान सरकार का चला बुलडोजर

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

पाकिस्तान में अत्याचारों के बाद किसी तरह सीमा पार कर राजस्थान के जैसलमेर में रह रहे 150 हिंदुओं के दर्जनों भर कच्चे मकानों पर मंगलवार को चिलचिलाती गर्मी में चला राजस्थान सरकार का बुलडोजर, जिलाधिकारी टीना डाबी के आदेश के बाद चला बुलडोजर, हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाले नेता अभी तक इस मामले में चुप है बता दे उन मकानों में ना ही बिजली थी और ना ही पानी यह लोग यहां पर अपना जीवन मुश्किल हालातो बिता रहे थे , उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की सरकारी भूमि पर 5 हजार से अधिक मकान बन गए जिसमें 50 हजार लोग रह रहे थे जिस पर उत्तराखंड सरकार का रेलवे की सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए बुलडोजर चला जिसके बाद हजारों लोग मानवता की दुहाई लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे लेकिन इस मामले में उन लोगों को मानवता नजर नहीं आ रही है, फिलहाल 150 हिंदू लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं खुले आसमान के नीचे भूखे प्यासे बिलबिला रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कपिल त्यागी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी हिंदू महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, सड़क पर सामान बिखरा पड़ा है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आखिर हिन्दू “हिन्दुस्थान” में सुरक्षित नहीं रहेंगे तो फिर कहाँ जाएंगे.. ?

विस्थापित हिन्दुओं के घर पर चले बुलडोजर के बाद जिला प्रशासन का कहना है की करोड़ों रुपए की भूमि पर यह अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था क्या मानवता के आधार पर जिला प्रशासन को विस्थापित लोगों को वहां से पहले दूसरी जगह स्थापित नहीं करना चाहिए था तभी बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए थी।

हालांकि, IAS अफसर टीना डाबी के इस फैसले के बाद उनकी काफी आलोचना और निंदा होती नजर आ रही है। उन्होंने इन विस्थापित हिन्दुओं के घर पर जैसलमेर में घरों को तोड़ने के आदेश जारी किये थे। इन घरों में महिलाओं और बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग रहते थे। जोकि, अब बेघर हो गए हैं। इनके हालात अब कुछ इस तरह हो गए हैं कि, वह धूप में रहने पर मजबूर हो चुके हैं। हालांकि, इससे पहले भी हाल ही में पाकिस्तान से आये लोगों के घरों पर जोधपुर में भी बुलडोजर चलाया गया था।

बर्मा देश से हिंदुस्तान आए हजारों रोहिंग्या मुस्लिमों को हिंदुस्तान में जगह-जगह बस्तियों में रहते हुए देखा जा सकता है जो हिंदुस्तान में अवैध रूप से रह रहे है वही बांग्लादेश के भी हजारों लोग लगातार भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर हिंदुस्तान में बस रहे हैं लेकिन पाकिस्तान अफ़गानिस्तान बांग्लादेश में दोयम दर्जे की जलालत भरी जिंदगी जी रहे हिंदु ,सिख,ईसाइयों के लिए हिंदुस्तान में जगह नहीं है जबकि पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों से लगातार अल्पसंख्यक हिंदू सिक्ख ईसाईयों की नाबालिक लड़कियों का लगातार धर्म परिवर्तन कराकर उनकी जबरन मुस्लिम लड़को से शादियां कराई जा रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page