लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में शासन ने विशेष सचिव स्तर के 13 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें तीन प्रतीक्षारत अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने 11 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिसमें 5 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे।

शासन की तरफ से रविवार को जारी तबादला सूची के अनुसार विशेष सचिव राजस्व महेंद्र सिंह को विशेष सचिव गृह बनाया गया है। विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रेणु तिवारी को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास तथा अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर तैनात किया गया है। प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो शेषनाथ अब विशेष सचिव चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास का दायित्व निभाएंगे।

विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन अरुण प्रकाश को विशेष सचिव एमएसएमई के पद पर तैनात करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर भेजा गया है।

इसी प्रकार तीन प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारियों टीके शिबू को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, सुनील वर्मा को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा तथा अनुराग पटेल को विशेष सचिव राजस्व व अपर आयुक्त चकबंदी बनाया गया है।

श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मांगा वीआरएस

श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा ने प्रदेश सरकार से वीआरएस मांगा है। वर्ष 1989 बैच के आइएएस अफसर सुरेश चंद्रा का चयन राज्य लोक सेवा अधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है। अगले महीने उन्हें वहां पदभार ग्रहण करना है। इसलिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। सुरेश चंद्रा का रिटायरमेंट जनवरी 2023 में होना है। उन्होंने बताया कि राज्य लोक सेवा अधिकरण में उन्हें पदभार ग्रहण करना है इसलिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश काडर के तीन आइएएस अफसर रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर व विकास गोठलवाल भी वीआरएस ले चुके हैं।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *