Breaking news
मुज़फ़्फ़रनगर।अशफ़ाक़ सैफी अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग ने पत्र जारी कर मांगी प्रकरण से सम्बंधित विस्तृत जानकारी,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफ़ी ने मुज़फ़्फ़रनगर स्थित मन्सूरपुर में खुब्बापुर के एक स्कूल में आठ वर्ष के नाबालिग छात्र के साथ हुई अमानवीय घटना कें सम्बन्ध में अब तक की गई जांच व अन्य विस्तृत जानकारी के साथ प्रकरण में कार्य कर रहे संबंधित को लखनऊ स्थित अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में तलब करते हुए विशेषतः स्कूल की प्रधानाध्यापिका तृप्ता त्यागी को भी लखनऊ तलब करने हेतू पत्र जारी किया है , जिसमें घटना से सम्बंधित पूर्ण जानकारी के साथ घटना में आरोपित अध्यापिका को विशेषकर उनका स्पष्टीकरण सुनने के आशय से लखनऊ तलब किया गया है ।
ख़बर ✍️
शादाब अख़्तर अंसारी
ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर ।।।