अनुज त्यागी
मुज़फ़्फ़रनगर।आज दिनांक 02-09-2023 को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने खतौली विधानसभा में जानसठ ब्लॉक के गाँव बेहड़ा अस्सा में 25 लाख की लागत से बनने वाले आदर्श श्मशान घाट का शिलान्यास किया एवं गाँव तालडा में भी मंत्री संजीव बालियान द्वारा एक आदर्श श्मशान घाट बनवाने की घोषणा सभी ग्रामवासियों की मौजूदगी में की गई,
इस दौरान साथ में जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर,अमित राठी ,पूर्व चेयरमैन जानसठ यनेश तंवर ,ग्राम प्रधान बेहड़ा अस्सा मनोज ,ग्राम प्रधान तालडा प्रदीप पाल सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही।