मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा बुढाना ब्लॉक में हुए घटनाक्रम के विरोध में 28 फरवरी को बुढाना तहसील में एक विरोध महापंचायत बुलाई गई थी जिसमें रालोद के साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता सम्मिलित हुए थे महापंचायत में सभा को संबोधित करते हुए एक रालोद कार्यकर्ता के द्वारा मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और बुढाना से पूर्व विधायक उमेश मलिक के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था रालोद कार्यकर्ता ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री को बलकटी से काट देने तक की बात कह दी वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना का भाजपा नेताओं से लेकर आम जनमानस विरोध देखने को मिला इस घटना को लेकर जब हमने हरियाणवी फिल्मों के निर्माता निर्देशक और अभिनेता विकास बालियान से बात की तो उन्होंने कहा यह बयान वीर नुकसान कराने के अलावा कुछ नहीं करते वातावरण में इन सब बातों से केवल तनाव बढ़ता है और ऐसे हल्के घटिया स्तर के बयान देने वालों के खिलाफ कार्यवाही ना होना ही समझ से बाहर है , में स्वयं व्यक्तिगत रूप से अगर किसी के लिए ऐसे शब्द प्रयुक्त कर दूं तो पुलिस मुझे तत्काल गिरफ्तार कर लेगी परंतु इन लोगों को नहीं करती,सरकार का व्यवस्था का और पुलिस प्रशासन का यह दोगला रवैया यही बताने के लिए काफी है कि हिंदुस्तान में फिलहाल संविधान के तहत कुछ नहीं हो रहा और संविधान की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है,यहां आम आदमी में और खास आदमी में अंतर किया जा रहा है जो संविधान की मूल व्यवस्था का पूरी तरह उलंघन है अपमान है।

वैसे भी यह मुजफ्फरनगर है लंबे समय तक क्राइम कैपिटल के नाम से यह बदनाम रहा है। अब यहां तरह-तरह के रेस्टोरेंट बने हैं फैक्ट्री आ रही है अच्छे हाईवे बने हैं यहां के लोग दूर-दराज तक जा जाकर नाम रोशन कर रहे हैं।ऐसे समय इस तरीके की बचकानी और बेहूदा बयान बाजी इस जनपद को केवल बदनाम करने का काम कर रही है।इसलिए ऐसे जो भी तत्व है जो दादागिरी में विश्वास रखते हैं बदतमीजी में विश्वास रखते हैं उनको उनके उचित स्थान पर पहुंचाया जाना चाहिए।चाहे वह किसी संगठन से हो किसी पार्टी से हो किसी समुदाय से हो किसी धर्म से किसी जाति से हो,यह मुजफ्फरनगर है यह किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करता,यहां कोई किसी से कम नहीं है इसलिए ऐसे बयान वीरों को उन संगठनों को खुद ही अपने से अलग करके अकेला कर देना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि अब अपनी ताकत दिखाओ।

बता दे विकास बालियान पूर्व किसान नेता के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं और कृषि नजर न्यूज़ पेपर के मुख्य संपादक है और आज हरियाणवी फिल्मों में विकास बालियान का एक बड़ा नाम है, विकास बालियान पर फिल्माए गए किसान तेरी बात कौन सुनेगा सहित कई गाने सुपर हिट हुए है।।

विकास बालियान अभी तक 40 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं उनकी फिल्मों को करोड़ों दर्शक देखते हैं।
उनका अपना देसी ताल के नाम से यूट्यूब चैनल भी है वह कई गानों का निर्देशन भी कर चुके हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *