कौशांबी- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया. जहां महिला ने बीच सड़क में ट्रैफिक को रोककर वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर सिर पटक कर चीखती रही. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को उसके पति को पकड़कर थाने ले आई. जहां पर महिला का आरोप है, उसके पति ने अपनी सौतेली बेटी का सौदा कर उसका जबरन निकाह करा दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला कौशांबी जिले में करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर का है. जहां की रहने वाली पीड़ित महिला हमीदा ने पहले पति की मौत के बाद अपनी दूसरी शादी मोहम्मद शरीफ नाम के शख्स से कर ली थी. पीड़िता का आरोप हा कि पहले पति से उसे एक बेटी है. जोकि अभी 13 साल की है. महिला का आरोप है कि बावजूद इसके मोहम्मद शरीफ ने नाबालिग बच्ची का निकाह कराने के चलते कुछ रुपए लेकर समदा गांव के एक मुन्ना नाम के शख्स से कर दिया.

क्या है मामला?

वहीं, महिला का आरोप है कि बीते रविवार को वो शख्स उसकी बेटी को लेकर कहीं फरार हो गया है. जब महिला को इसकी जानकारी मिली तो वह भागते हुए चौराहे पर पहुंची, जिसके बाद वो अपने पति से बेटी वापस लाने की जिद पर अड़ गई, जब पति ने हीला-हवाली की तो महिला ने सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया.जिसके बाद महिला ने हंगामा करते हुए चौराहे का ट्रैफिक रोक दिया. इतना ही नहीं उसने हंगामा करते-करते राह चलती गाड़ियों पर अपना सिर पटकना शुरु कर दिया.

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके पति को थाने ले आई है. वहां जाम में फंसे वाहनों को निकालने में जुट गई.

विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा- थाना प्रभारी

इस मामले में करारी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस महिला और उसके पति को लेकर थाने ले आई है. जहां दोनों के बीच के झगड़ने के बारे में जुटाई जा रही है. वहीं, महिला के कहने पर आरोपी मुन्ना को पकडने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले को जल्द से जल्द बातचीत कर निपटारा करने की कोशिश की जाएगी. अगर, महिला कोई शिकायत देगी तो मामले की जांच-पड़ताल कराके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *