दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी के परचम लहराने के बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में खलल पड़ गई है. एक तरफ मेयर के पद पर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इकबाल ने जीत हासिल की है. दूसरी तरफ, स्टैडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन की कार्यवाही में आप और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दिल्ली एमसीडी सदन जंग का अखाड़ा बन गया. पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतल फेंकते नजर आए.

वहीं, दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, जब मैं स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव करा रही थी, तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की. बीजेपी की गुंडागर्दी की ये हद है कि ये एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.

…तो इस वजह से सदन में शुरू हुआ हंगामा

बीजेपी की मांग है कि स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के चुनाव में मोबाइल और पेन लेकर जाने पर रोक लगे. साथ ही पहले जो 47 वोट डल चुके हैं, उनहें दोबारा नए सिरे से करवाया जाए. हालांकि, मेयर शैली ने बीजेपी की मोबाइल वाली मांग को मान लिया है, जबकि 6 सदस्यों के नए सिरे से स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के चुनाव की मांग को खारिज कर दिया. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया.

मेयर के मुताबिक, एमसीडी सचिव के पास कुल 300 बैलेट थे, जिनमें से 55 बैलेट इस्तेमाल किए जा चुके थे. फिलहाल 245 बैलेट ही बचे हैं, ऐसे में 250 सदस्यों का रि-इलेक्शन 245 बैलेट में नहीं हो सकता है. जहां चुनाव रुका था, वहीं से शुरू करना होगा. दूसरी तरफ, बीजेपी पार्षद चीटर चीटर के नारे लगाते रहे.

6 बार कार्यवाही स्थगित, मेयर बोलीं- चाहे सुबह हो जाए, चुनाव होकर रहेगा

भारी हंगामे के चलते एक बार फिर एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित की गई. मेयर डॉ शैली ओबेरॉय अपनी सीट से उठीं, हालांकि, मेयर ने साफ कर दिया है कि चाहे पूरी रात गुजर जाए या कल सुबह हो जाए, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराकर ही रहेंगी. इस दौरान कुछ पार्षद थक कर वहीं सोने लगे. पार्षदों की हाथापाई के बीच करीब 6 बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई.

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे-भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी सदन में चल रहे गतिरोध पर कहा कि बीजेपी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हार गई है. इसलिए पहले इन्होंने बेवजह यह कहा कि मोबाइल की इजाजत नहीं होनी चाहिए, मेयर ने उसे भी मान लिया. अब उसके बाद बैलेट पेपर रख लिए और कह रहे हैं कि जो 45 वोट डाले गए हैं,उनको भी रिजेक्ट करिए.

बीजेपी नेताओं के आप के 9 क्रॉस वोटिंग के आरोप पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. बीजेपी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बीजेपी हार चुकी है. कुछ भी बोले हमें हमारे पूरे वोट मिले हैं.वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर चल रही ट्विटर वॉर पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी का काम कानून व्यवस्था संभालने का है अभी वह नाले में जाते हैं, 20 किलोमीटर तक बच्चे को घसीटा गया इसके लिए उन्होंने क्या किया एलजी यह बताएं.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *