चन्दौसी (संभल): लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में पांच दिन पहले एक महिला यात्री के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता ने शनिवार को चन्दौसी जीआरपी में टीटी और एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता ने शनिवार को चन्दौसी पहुंच कर पीड़ित महिला से पूछताछ की है। उधर, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपी टीटी को निलंबित कर दिया गया है।

संभल के चन्दौसी की महिला ने शनिवार को जीआरपी चन्दौसी के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। आरोप है कि वह 16 जनवरी की शाम करीब आठ बजे वह देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (अब सूबेदारगंज एक्सप्रेस-14114) का चंदौसी रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रही थी। उसके साथ उसका दो साल का बच्चा भी था। उसके पास जनरल का टिकट था। स्टेशन पर ही उसकी मुलाकात टीटी राजू सिंह ने हुई। जिसे वह पहले से जानती थी। टीटी ने बच्चे के साथ लंबे सफर में होने वाली मुश्किलों का हवाला देकर उसे ट्रेन के एसी फस्ट के बी सेक्शन मे बिठा दिया। उसने बताया कि वह अलीगढ़ तक ट्रेन में ही ड्यूटी पर रहेगा और उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। उसके बाद वह जनरल डिब्बे में बैठ सकती है।

महिला ने आरोप लगाया कि सफर के दौरान रात करीब 9.55 बजे टीटी राजू सिंह अपने एक साथी के साथ कोच में आया और खाने के पूछा। मना करने पर उसने खुली बोतल से पानी पिला दिया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे। उसने टीटी को भी इस बारे में बताया लेकिन उसने नींद आने की बात कहकर कोच का दरवाजा बंद कर लिया। बच्चे को ऊपर वाली सीट पर लिटा दिया। इसके बाद टीटी और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म करके बाहर चले गए। उसने चीखने-चिल्लाने की काफी कोशिश की लेकिन तेज चक्कर आने के कारण उसकी आवाज नहीं निकली। जीआरपी चन्दौसी ने तहरीर के आधार पर राजू सिंह टीटी और उसके एक साथी नाम पता अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता भी घटना की जानकारी होने पर मुरादाबाद से चंदौसी पहुंचीं और पीड़िता से पूछताछ की। देर शाम टीटी राजू सिंह को निलंबित कर दिया गया।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *