टीम इंडिया के सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में अपने मौजूदा कप्तान संजू सैमसन (Sanjus Samson) को अपना फेवरेट कप्तान करार दिया है. चहल ने कहा कि वह बिल्कुल एमएस धोनी (MS Dhoni) के स्टाइल में कप्तानी करते हैं. चहल ने कहा कि वह आईपीएल में तीन कप्तानों की कप्तानी में खेले हैं और तीनों कप्तानों से उन्हें बॉलिंग की आजादी मिली है, जो बहुत महत्वपूर्ण है.

बता दें चहल ने पिछले सीजन (IPL 2022) से पहले लगातार 8 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ खेले और यहां वह विराट कोहली ( Virat Kohli) की कप्तानी में खेले थे. लेकिन रॉयल्स में आते ही उन्होंने विकेट झटकने की अपनी रफ्तार में और इजाफा कर दिया और पिछले सीजन उन्होंने 27 विकेट झटक कर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया था.
चहल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से एक बातचीत में बताया, ‘मैं समझता हूं कि मैं जिन भी तीन कप्तानों के साथ खेला हूं. मुझे वहां वह आजादी मिली है, जिसकी एक गेंदबाज को दरकार होती है. चाहे वे माही भाई हों, विराट कोहली हों या फिर रोहित शर्मा. तो हां यह एक चीज मुझे मिली है.’

चहल टीम इंडिया और आईपीएल में अब तक कुल 4 कप्तानों की कप्तानी में खेले हैं. वह एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और संजू सैमसन की कप्तानी में खेले हैं और यहां उन्होंने संजू सैमसन का नाम लेने से पहले धोनी, विराट और रोहित शर्मा की कप्तानी में समानता पर भी चर्चा की.

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में संजू सैमसन निश्चित तौर पर मेरे फेवरेट कप्तान हैं. मैं ऐसा मानता हूं कि वह हू-ब-हू महेंद्र सिंह धोनी के जैसे हैं. वह बहुत कूल और शांत कप्तानी करते हैं. पिछले साल मैंने अपनी बॉलिंग में 10 फीसदी या जो भी ग्रोथ हासिल की है, इसके पीछे संजू ही हैं. उन्होंने मुझे कहा हुआ है कि आपके पास 4 ओवर हैं और आप वह बॉलिंग कीजिए जैसी आप चाहते हैं. आप मेरी ओर से बिल्कुल स्वतंत्र हैं.’

बता दें चहल इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और फिलहाल वह पर्पल कैप की लिस्ट में वह 5वें पायदान पर हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह मुंबई इंडियन्स (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल चुके हैं.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *