इटावा-

सैफई । मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव प्रमाण पत्र लेने के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां सभी ने मोमबत्ती जलाकर मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनकी समाधि स्थल को नमन कर जीत की खुशियां एक दूसरे को बांटी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यह मैनपुरी के मतदाताओं की नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है और साथ-साथ नकारात्मक की राजनीति को मैनपुरी की जनता ने पराजित किया है।
यह हमारी और आप सब समाजवादियों की जिम्मेदारी बनती है नेता जी ने जो रास्ता दिखाया है हम लोग उस रास्ते पर चलें जो समाजवादी आंदोलन नेताजी यहां तक लेकर के आए हैं हम सबकी जिम्मेदारी बनती किस आंदोलन को और आगे बढ़ाएं।
इस जीत ने एक यह संदेश दिया है एक परिवर्तन का भी भाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को एक ऊर्जा भी मिली है। वहीं प्रशासन की कोशिश थी जो शासन के आदेश पर जो कुछ भी रुकावट पैदा कर सकता था प्रशासन ने किया जगह-जगह फ्लैग मार्च जो समाजवादियों के गांव थे उन को अपमानित होना पड़ा लोगों की पिटाई हुई जेल भी गए रातो रात सो नहीं पाए भागते रहे और मैं उन तमाम कार्यकर्ताओं को जिन्होंने परेशानी झेली, और जो एक प्रशासन का रवैया था उसका मुकाबला किया। इन सबके बावजूद भी नेता जी के लोकसभा से संदेश दिया बाद एक ऐतिहासिक जीत का एक बार फिर मैनपुरी लोकसभा जनता को धन्यवाद देता हूं जहां जसवंतनगर ने रिकॉर्ड जीत दिलाई है वही करहल,भोगाँव,किशनी,मैनपुरी, खास कर विधानसभा में जो समर्थन दिया है, हम सभी समाजवादी जनता के आभारी हैं।

*रामपुर के परिणाम पर अखिलेश ने प्रकट किया दुख*

मीडिया से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने रामपुर चुनाव को लेकर कहा कि वहां जो परिणाम आने चाहिए थी वह नहीं आई इसके लिए मैं दुख प्रकट करता हूं, मैनपुरी के साथ साथ अगर रामपुर की भी जीत होती तो समाजवादीयो का एक बड़ी खुशी का वक्त होता है। जहां खतौली में समाजवादी पार्टी और आरएलडी की जीत हुई है रामपुर में सरासर बेईमानी हुई है मुझे याद है जिस दिन हमारी हो आजम खान साहब की जनसभा थी,जगह-जगह पुलिस ने दोनों को रोका प्रशासन पूरी ताकत धोखे हुआ था कि रामपुर मैं कैसे हार कराई जाए समाजवादी पार्टी की,जिसके तमाम वीडियो है जिसमे लोग पीटे है, हम लोग छोटे लोग हैं इसकी वीडियो भी है इसके बावजूद भी इलेक्शन कमिशन जो निर्णय लेना चाहिए था वह निर्णय नहीं लिया मैं समझता हूं इलेक्शन कमिशन करके एक दुखद बात है ।
अखिलेश यादव में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा के यहां हम लोगों को नेता जी के सिद्धांतों पर चलना है,इस चुनाव की जीत के बाद हमारे सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं की आधी है, नकारात्मक राजनीति का अंत हुआ है यह संदेश मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव के गया है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के समाजवादी में विलय होने पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी का विलय कर दिया है, वह हमारे साथ हैं उनका सम्मान होगा और उनके कार्यकर्ताओं के जोड़ने से समाजवादी आंदोलन और तेजी से आगे बढ़ेगा।
वीडियो ने जब अखिलेश से पूछा कि चाचा जी की क्या भूमिका रहेगी जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कि हमारे चाचा हमसे बड़े तो उनकी भूमिका भी अहम रहेगी।

सौरभ द्विवेदी
इटावा

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *