हरिद्वार।प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदीजी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आज आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर,हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री और हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूरे उत्साह से मोदी जी को सुना।


प्रधानमंत्री मोदी के संवाद के बाद पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को मोदी जी के से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए हुए कार्यों पर अमल करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से शॉर्टकट की बजाय कड़े परिश्रम एवं निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करने का की अपील की। उन्होंने सभी छात्रों को अच्छे अंकों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।


परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पूरे देश के बच्चों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं, इसीलिए वह 2018 से प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों में परीक्षा का भय दूर करने के लिए उनसे संवाद करते हैं।
उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम के छठे संस्करण में आज उत्तराखंड के 5464 विद्यालयों के लाखों छात्र प्रधानमंत्री मोदी जी के संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इससे पूर्व राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कला प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्रों को इस कार्यक्रम में से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा आर्य ने सभी अतिथि गण का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला महामंत्री अरविंद गौतम व प्रवीण संधू जिला शिक्षा अधिकारी हल्दिया खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी, अमन त्यागी राजकुमार कसाना मनोज चौधरी मधुप त्यागी अभिषेक राकेश देवेंद्र अग्रवाल रचित अग्रवाल श्यामवीर सैनी चंदन त्यागी प्रदीप चौधरी देशराज कर्नवाल योगेश त्यागी ऋषि पाल सिंह राजीव सैनी ललित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *