विद्युत विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है-शमशेर मलिक
सड़क के बीचोंबीच विद्युत खम्भे खड़े होने से हो सकता है बड़ा हादसा।
मुज़फ़्फ़रनगर में रुड़की रोड पर सड़क का चौड़ीकरण व डिवाइडर का कार्य हुआ है,जिस कारण रुड़की रोड निकट रुड़की चुंगी पर पुलिस चौकी के पास दो विद्युत खम्भे सड़क के बीचोंबीच आ गए हैं और अब सर्दी में रात्रि में घना कोहरा आना शुरू हो गया है जिस कारण यहाँ पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,इन खम्बों को सड़क से जल्द से जल्द से हटवाने व जब तक खम्भे हटें तब तक उन पर हाई रिफलेक्टिव टेप लगाए जाने की माँग को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक के नेतृत्व में टाउन हाल पहुँचकर अधिशासी अभियंता डी.सी.शर्मा से मिला व माँगपत्र सौंपा।
और सारी समस्याओं से एक्सईन को अवगत कराया।
इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने बताया की रुड़की रोड पर सड़क का चौड़ीकरण व डिवाइडर का कार्य हुआ है,जिस कारण रुड़की रोड निकट रुड़की चुंगी पर पुलिस चौकी के पास दो विद्युत खम्भे सड़क के बीचोंबीच आ गए हैं और अब सर्दी में रात्रि में घना कोहरा आना शुरू हो गया है जिस कारण यहाँ पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,इसलिए इन खम्बों को सड़क से जल्द से जल्द से हटवाया जाए व जब तक खम्भे हटें तब तक उन पर हाई रिफलेक्टिव टेप लगाई जाए ताकि कोई हादसा या दुर्घटना होने से रोकी जा सके।सपा नेता शमशेर मलिक में कई दिन पूर्व ट्वीट करके भी सड़क के बीच खम्भे लगे होने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी।
सारी समस्यायें सुनने के बाद अधिशासी अभियंता डी.सी.शर्मा ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के ज़िला अध्यक्ष राशिद मलिक,वसीम राणा,रवि कुमार,दीपक कुमार,सनव्वर खान,ज़िशान सिद्दीक़ी,सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।