देहरादून: होली के अगले दिन सुबह सवेरे ही देहरादून में आग लग गई. दिलाराम बाजार में स्थित राज प्लाजा का परिसर आग से सुलग उठा. तत्काल दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. दमकल की अनेक गाड़ियां आग बुझाने के लिए दिलाराम बाजार के राज प्लाजा परिसर पहुंची. आग बहुत भयंकर थी. संतोष की बात रही कि इस अग्निकांड में जान का नुकसान नहीं हुआ.

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बुझाई आग: दमकल की पांच गाड़ियां तत्काल आग बुझाने पहुंच गईं. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमों को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. आग लगने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान दिलाराम बाजार में हड़कंप मचा रहा. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अभी आकलन किया जा रहा है.

देहरादून की व्यस्त मार्केट है दिलाराम बाजार: दिलाराम बाजार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का व्यस्तम बाजार है. राज प्लाजा में दूर-दूर से लोग शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं. सुबह का समय होने के कारण राज प्लाजा परिसर खाली था. कल होली का त्यौहार होने के कारण भी आज लोग देर तक सोते रहे. आम दिनों में इस समय तक इस इलाके में चहल-पहल शुरू हो जाती थी.

पुलिस का क्या कहना है: पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में तीसरी मंजिल पर संचालक विजय केवड़िया का स्वंगी ऑफिस ट्रेनिंग सेंटर है. इसी ऑफिस में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्लाज़ा के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी.

स्वंगी ऑफिस से जायसवाल लाइट तक पहुंची आग: पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. जब तक गाड़ियां पहुंची तब तक बराबर के बलदेव जायसवाल लाइट की दुकान में भी आग की लपटें पहुंच गईं. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही है लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस द्वारा संचालकों से आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा.a

आग के प्रति संवेदनशील है उत्तराखंड: देहरादून के बाजार में आग के इतर भी उत्तराखंड आग के प्रति संवेदनशील है. यहां के जंगलों में हर साल भयंकर आग लगती है. उत्तराखंड का वन विभाग अब फॉरेस्ट फायर को रोकने के लिए भारी भरकम बजट खर्चने जा रहा है. पहली बार वन विभाग ने विश्व बैंक से मदद लेने का डिसीजन लिया है. वन विभाग ने विश्व बैंक की योजना के अंतर्गत वनाग्नि रोकने के लिए 27 करोड़ की DPR तैयार की है. इस DPR पहले फेज में विभागीय स्तर पर बनाई कमेटी ने पास कर लिया है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *