दिल्ली की तिहाड़ जेल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुनील मान की हत्या कर दी गई है
तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की विरोधी गैंग के लोगों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी जान ले ली. जेल नम्बर 8 में बन्द योगेश टुंडा नाम के कैदी ने चार साथी बंदियों के साथ लोहे की ग्रिल से बने सुवे से जेल नम्बर 9 में बन्द टिल्लू पर किया हमला.टिल्लू को इलाज के लिए पश्चिमी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने टिल्लू को मृत घोषित कर दिया
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 को हुए शूटआउट में टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था और वह उसका मुख्य साजिशकर्ता भी था।