बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गांव जुलाहनपुरवा में एक व्यक्ति के घर के अंदर बुधवार को मगरमच्छ घुस गया। जिसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारी और पुलिस को दी गई। इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को घर से रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा। इससे पहले भी जंगलवर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में अक्सर मगरमच्छ घुसने की घटनाएं होती रहती है।

कुत्‍तों के भौंकने से टूटी नींद

इलाके के ग्राम पंचायत इटहा के जुलाहन पुरवा में बुधवार भोर गांव के पास की नहर से निकलकर एक मगरमच्छ गांव निवासी रमजान के घर में घुस गया। सात फिट लंबाई वाले मगरमच्छ के घर में घुसने की भनक तक नहीं लगी। परिवारजन सो रहे थे, लेकिन मगरमच्छ को देखते ही कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया। लगातार कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर परिवारजन की नींद टूट गई।

बाइक के पीछे छ‍िपा था मगरमच्‍छ 

अनहोनी की आशंका में कमरे से बाहर निकले परिवारजन ने जैसे ही टार्च चलाकर इधर उधर देखना शुरू किया तो बरामदे में विशालकाय मगरमच्छ देखकर सभी हत्प्रभ रह गए। लोगों को देखकर मगरमच्छ बरामदे में खड़ी बाइक के पीछे दीवार के पास छिप गया। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को देने के साथ इलाकाई पुलिस को भी सूचना दी गई।

ढाई कुंतल वजन का था मगरमच्‍छ

जानकारी मिलते ही रेंजर राशिद जमील वनकर्मीयो की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा। रेंजर ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को गायघाट के सरयू नदी में सुरक्षित छोड़ा गया हैं। उन्होने बताया कि मगरमच्छ लगभग सात फिट लम्बा और ढाई कुंतल वजन का था।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *