जगत पिता ब्रह्मदेव परिवार एवं परिषद द्वार ब्लेसिंग इंपीरियर गेस्ट हाउस, प्रयागराज मे बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह मनाया गया।

इस दौरान कलाकारों द्वारा श्री राधा रानी- कृष्ण जी की बरसाने की फूलों एवं गुलाल की होली की झांकी की प्रस्तुति दी गई।
होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दूजे को गुलाल एवं तिलक लगाकर होली की शुभकामनायें दी और समाज के कल्याण, सद्भभाव के लिए मंगलकामनाये की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं. जुगुल किशोर तिवारी (आईपीएस)जी उपस्थित सभी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पूर्व कुलपति, डा. एस. के. पाण्डेय आईएएस(सेवानिवृत), लाल शुक्ल पुलिस महानिरीक्षक, (सेवानिवृत), के. पी. सिंह आई (सेवानिवृत),अतुल मिश्रा, सीडीओ (सेवानिवृत), जे. पी. मिश्रा डिप्टी कलक्टर (सेवानिवृत),श्रीमती दीप्ति मिश्रा रजिस्ट्रार राज्य विश्व विद्यालय, रघुनाथ द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष इलाहबाद विश्व विद्यालय, कु. ऋचा सिंह पूर्व अध्यक्ष इलाहबाद विश्व विद्यालय,एडवोकेट ज्योति त्रिपाठी,एडवोकेट ज्योति त्रिपाठी,एडवोकेट ज्योति त्रिपाठी,डा. सोनिया तिवारी कमला नेहरू हॉस्पिटल, डा. अवधेश मिश्रा CGHS, श्री के बी तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ,डा. एम. पी. तिवारी पूर्व विभागध्यक्ष एडीसी, अरुण पाण्डेय पूर्व पुलिस अधीक्षक,डा. एस एम त्रिपाठी एम. डी. बेली अस्पताल,डा. सी एल त्रिपाठी एडिओ कोअपरेटिव,श्री प्रभाकर भट्ट पूर्व महासचिव इलाहबाद विश्व विद्यालय,श्रीमती माया त्रिपाठी एडिओ प्रयागराज, विष्णु पाण्डेय पूर्व उपाध्यक्ष उच्च न्यायलय अधिवक्ता संघ, बी के पाण्डेय पूर्व उपाध्यक्ष,एडवोकेट सुरेश द्विवेदी स्टैंडिंग काऊंसिल हाई कोर्ट, ,अंशुमान मिश्रा जिलाध्यक्ष कांग्रेस,मुकुंद तिवारी महासचिव कांग्रेस एवं इनके अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या मे अधिवक्ता, प्रोफ़ेसर, समाजसेवी, व्यवसाई, पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *