गृहमंत्री ने सम्मानित किया देश के सर्वश्रेष्ठ थाने को

भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा में हर वर्ष लगभग 15 दर्जन अधिकारी चयनित होते हैं लेकिन कुछ अधिकारी अपने दायित्वों का इतना बेहतरीन निर्वहन कर जाते हैं कि वह जनता की नज़रों में हमेशा के लिए बस जाते हैं.

ऐसा ही एक नाम बृजेश राय है, बृजेश राय 2009 बैच के ओडिशा राज्य के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके नेतृत्व में ओडिशा राज्य के गंजाम जनपद के आसिका थाने को देश का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है.

बृजेश राय के ही कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गंगापुर पुलिस स्टेशन को इससे पहले द्वितीय श्रेष्ठ थाना घोषित किया गया था.

बृजेश राय कुछ समय पहले ही डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए हैं एवं कई बार पूर्व में भी अपने साहसिक कार्यों तथा कर्त्तव्यपरायणता के चलते सम्मानित किए जा चुके हैं, उन्हें दो बार पुलिस वीरता पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार और पुलिस महानिदेशक डिस्क प्रदान किया गया है.

बृजेश राय मूलतः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के काछी कलाँ ग्रामसभा से ताल्लुक़ात रखते हैं, इनके पिताजी शिक्षा विभाग में ज्वॉइंट डायरेक्टर एवं माताजी शिक्षिका रह चुकी हैं. इनके चाचा एडीएम, सीओ, इंजीनियर रह चुके एवं एक चाचा वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी हैं.

इनके गॉव काछी कलाँ के दर्जनों अधिकारी भारत एवं कई राज्यों की विभिन्न सेवाओं में अपना योगदान दे चुके हैं एवं दे रहे हैं. फॉरेन कंट्री से लगायत कारपोरेट सेक्टर, मीडिया फील्ड में भी इस गॉव के लोगों की गूँज सुनाई देती है.

कहने को तो यहां तक कहा जाता है कि इस गॉव में अन्य सभी गॉवों के अपेक्षा सर्वाधिक शिक्षक हैं.

गंजाम के तत्कालीन एसपी बृजेश राय का मानना है कि थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों को अच्छी सुविधा के साथ सेवा मिले इसका पूरा ध्यान रखा रखा जाना चाहिए और थानों को सुन्दर लगना चाहिए ताकि आम जन थानों में शिकायत लेकर जाने अनुकूल महसूस करें. साथ ही श्री राय ने ओडिशा सरकार की 5टी उपक्रम को गंजाम जिले के सभी थाने में बेहतर तरीके से लागू कराया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कराए गए अखिल भारतीय सर्वेक्षण में ओडिशा के आसिका पुलिस स्टेशन ने पहला स्थान हासिल किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने पूरे भारत में हर पुलिस स्टेशन का दौरा किया और सर्वेक्षण किया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आसिका पुलिस स्टेशन को साल 2022 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया तथा 20 जनवरी को गृहमंत्री ने सम्मानित किया तथा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन की ट्रॉफी दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया.

अपराध में कमी और कानून व्यवस्था की स्थिति को सुव्यवस्थित करने के कारण आसिका पुलिस स्टेशन को देश का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page