जिला मुजफ्फरनगर उद्योग व्यापार मंडल की समन्वय व्यक्ति की बैठक संपन्न ,

व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करूंगा हमारे संगठन का जो भी व्यापारी किसी भी पार्टी से कोई भी चुनाव लड़ेगा हमारा संघटन तन मन धन से उसके साथ रहेगा -ज़िला अध्यश राहुल वर्मा

संगठन को गली गली मोहल्ले तक पहुंचाया जाएगा गरीब और छोटे व्यापारी को भी हमारे यहाँ पूरा सम्मान मिलेगा -युवा महामंत्री सुमित खेड़ा

व्यापारी को किसानों की तरह आंदोलन करने पड़ेंगे-विपुल गोयल छपार

इस देश को चलाने में व्यापारियों की अहम भूमिका- राजू भैया पंजाब ज्वेलर्स

मुजफ्फरनगर उद्योग व्यापार मंडल समन्वय समिति की एक बैठक होटल ग्रीन एप्पल मिर्च मसाला में संपन्न हुई जिसमें दर्जनों व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता पंडित सुबोध शर्मा ने की एवं संचालन शमशाद अहमद ने किया

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने बताया कि व्यापारी अब किसी जाति धर्म या राजनीतिक पार्टी में ना फंसे और व्यापारी सब व्यापारी ही है उनका कोई धर्म और कोई जाति नहीं है जो व्यापारियों को शोषण करेगा हमारा व्यापार मंडल उसकी ईट से ईट बजा देगा


व्यापारी नेता सुमित खेड़ा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया की टैक्स की मार सहन नहीं की जाएगी जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है व्यापारी को भी जरूरत है कि वह एक बड़ा आंदोलन करें

सुबोध शर्मा ने कहा करोना काल में व्यापारियों ने अन्य लोगों के लिए बहुत संघर्ष किया करो ना कॉल व्यापारियों के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ

व्यापारी नेता शमशाद अहमद ने बताया मुजफ्फरनगर उद्योग व्यापार मंडल हमेशा से व्यापारियों की रक्षा करता आया है और आगे भी करता रहेगा विद्यालयों में स्मार्टफोन से पढ़ाई बंद की जाए स्कूलों में लूट बंद हो

विपुल गोयल छपार ने बताया अगर हमारे व्यापारी का कोई सम्मान नहीं करता हम भी उसका सम्मान नहीं करेंगे

हमें राकेश टिकैत से प्रेरणा लेनी चाहिए कि आखिर आंदोलन लड़ा कैसे जाता है इस सरकार में जहां टैक्सों की भरमार है वही सबसे ज़्यादा परेशान व्यापारी ही है।

बैठक में मुख्य रूप से राहुल वर्मा सुमित खेड़ा राजू पंजाब मॉल पंकज जैन दुर्गेश यादव अभिषेक खन्ना शमशाद अहमद संजय गोयल लोकेश शर्मा विपुल शंकर गोयल रवि शंकर शर्मा शैलेंद्र गौतम अमित शर्मा प्रमोद शर्मा अखिल वरुण ग्रोवर महमूद रहमान राज किशोर गर्ग पुनीत गुलाटी मुकेश सेठी आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *