मुजफ्फरनगर पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार को एनकाउंटर के डर से लूट का आरोपी बदमाश अपने हाथ में अपराध से तौबा करने और योगी जी मुझे माफ करना लिखी तख्‍ती लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बदमाश ने भविष्‍य में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। बदमाश मंगलवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भी फरार हो गया था।

मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर का है। जहां एक अपराधी हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंच गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते हुए अपराध से तौबा कर लिया। पुलिस के अनुसार अपराधी अंकुर उर्फ राजा निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर ने अपने दो अन्य साथियों अजय निवासी कुरड़ी थाना छपरोली जनपद बागपत और वंश छोकर निवासी नंगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग बाइक लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। थाना मंसूरपुर पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान अजय बेटा सुभाष निवासी कुरड़ी थाना छपरोली और वंश छोकर बेटा ओमवीर सिंह निवासी नंगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अंकुश राजा फरार हो गया था। अपने दो साथियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद भय के कारण अंकुर ने जान बचाने के लिए सरेंडर करने का रास्‍ता अपनाया। बुधवार को अंकुर उर्फ राजा गांव के प्रधान धर्मपाल और अन्‍य लोगों के साथ सीधा थाना मंसूरपुर पहुंचा। वहां उसने आगे कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। ग्राम प्रधान ने बताया क‍ि अंकुर उनके गांव का लड़का है, उसने लूट की वारदात को अंजाम देना स्‍वीकार किया है। भविष्‍य में वह अपराध न करने की कसम खा रहा है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *