धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिंदुत्व को किया गया दबाने का काम: स्वामी दीपंकर महाराज

-देवबंद का नाम देव‌वृंंद करे राज्य सरकार विधानसभा में लाए प्रस्ताव

-गांव खटोली में जुटी लोगों की भीड़, भिक्षा पड़ाव यात्रा पर हुई पुष्प वर्षा

-हजारों लोगों ने नशे के विरुद्ध लिया संकल्प

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

अंतरराष्ट्रीय योग ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कहा की धर्मनिरपेक्षता की आड़ में देश के अंदर हिंदू समाज को दबाने का काम किया गया। सरकार देवबंद का नाम देववृंद घोषित करने का प्रस्ताव विधानसभा में लाएं।

रविवार को तहसील क्षेत्र के गांव खटोली पहुंची भिक्षा पड़ाव यात्रा पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कहा की आजादी के समय से आज तक हिंदू समाज को धर्मनिरपेक्षता की आड़ में दबाने का काम किया गया है। लेकिन अब देश के युवाओं को जातिवाद से नाता छोड़कर राष्ट्रवाद के साथ जुड़ना होगा और देश व समाज के लिए एक होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब देवबंद का नाम बदल कर देववृंद घोषित करें। क्योंकि देववृंद का इतिहास पांडव काल से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के दौरान स्वामी दीपांकर महाराज ने नशे के विरुद्ध भी युवाओं को संकल्प दिलाया कि वह अब नशा मुक्त अभियान में हर तरीके से सहयोग करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी त्यागी ने कहा कि संत समाज के माध्यम से ही आज देश नई ऊर्जा मिली है। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर त्यागी, राकेश त्यागी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जनेश्वर दत्त त्यागी ने की और संचालन प्रशांत त्यागी ने किया।

कुछ सफेदपोश नेताओ की कार्यक्रम को असफल करने की रणनीति हुई फेल

रविवार को खटोली गांव में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कुछ स्थानीय सफेदपोश नेता भ्रमक प्रचार कर असफल कराने की रणनीति में लगे रहे। कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को फोन कर कार्यक्रम में‌ भाग न लेने की बात कही गई। इसका पर्दाफाश जब हुआ जब स्थानीय विधायक देवेंद्र निम कार्यक्रम के बाद खटोली गांव पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया की एक स्थानीय नेता द्वारा उन्हें यह कहा गया था कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है आप यहां ना आए। इसी को लेकर स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर गलत प्रचार करने वाले नेताओं के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ के चलते उन नेताओं के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आया।

ये लोग रहे मौजूद……..

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनदीप शर्मा, मयंक त्यागी, विजेंदर त्यागी, संजय उर्फ पप्पू त्यागी, प्रमोद त्यागी, सचिन त्यागी, लक्ष्मण शर्मा, राकेश त्यागी, अनुज कश्यप, ग्राम प्रधान अनुराधा, शक्ति सिंह,‌ अनिल त्यागी, शुभम कश्यप, विशाल कश्यप, संदीप त्यागी, अजित कश्यप, नीरज त्यागी आदि रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *