तिलक और हिजाब है भारत के

मुख्य संस्कृति: श्रीकांत त्यागी

बचीटी के एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में अभिभावक संवाद सम्मेलन का हुआ आयोजन

उमड़ी लोगों की भीड़, बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

देवबंद, संवाददाता

अखिल भारतीय भूमिहार त्यागी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने कहा की तिलक और हिजाब देश की मुख्य संस्कृति है। जिसके सहारे ही देश में संस्कार और राष्ट्रवाद जिंदा है। हिजाब और तिलक को मुद्दा बनाकर लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है।

रविवार को बचीटी गांव में स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित अभिभावक संवाद सम्मेलन में पहुंचे श्रीकांत त्यागी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीकांत त्यागी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां सभी धर्मों को समानता का कानून मिला हुआ है। लेकिन आज कुछ ताकते देश को एक धर्म के नाम पर घोषित करने की मांग कर रहे हैं जो सीधी सीधी लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा एक धर्म के नाम पर जो देश अलग अलग हुए हैं उनमें पाकिस्तान व अन्य देशों की हालत पूरे विश्व के सामने है। उन्होंने कहा की तिलक और हिजाब इस देश की मुख्य संस्कृति है अगर यह जिंदा है तो देश में हिंदू मुस्लिम एकता मजबूत होगी। श्रीकांत त्यागी ने कहा अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सर्व धर्म सम्मान का पाठ भी पढ़ाना चाहिए। आपसी तालमेल और वैचारिक स्तर पर ही भारत मजबूत होगा और सच्चा राष्ट्रवाद भी यही है। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलेआम बोलते हुए सरकार की कुछ नीतियों पर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष शिव कुमार त्यागी, सरवन त्यागी, बिट्टू प्रधान, अभिषेक त्यागी ने भी संबोधित किया। इसके उपरांत स्कूल प्रबंधन की ओर से श्रीकांत त्यागी को भगवान परशुराम स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बच्चों ने दी देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

रविवार को गांव बचीटी एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित अभिभावक संवाद सम्मेलन के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए वातावरण को भावविभोर कर दिया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी और देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं का गयान भी किया।

यह लोग रहे मौजूद.

इस मौके पर ग्राम प्रधान मोमिन त्यागी, मोंटी त्यागी, फैजान अंसारी, साद नबी सिद्दीकी, इरशाद त्यागी, शाहनजर, नरेंद्र त्यागी प्रधान, पप्पू त्यागी, संदीप त्यागी, आदेश त्यागी,
मास्टर शुभम, मीनू त्यागी, साक्षी, सुदेश पाल, अंकित, महावीर, सोनी, मनीषा, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *