SC/ST एक्ट के फर्जी मुकदमे से परेशान बाइस वर्षीय नवयुवक ने खुद को गोली से उड़ाया

उत्तरप्रदेश के इटावा में थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत लोहा गांव में एससीएसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर बाइस वर्षीय दूध का व्यापार करने वाले युवक ने कोर्ट से तारीख कर घर लौटकर आने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना के वक्त युवक के सभी परिवारीजन खेतो पर काम कर रहे थे गोली की आवाज सुनने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक युवक के परिजनों ने गांव के ही दलित युवक पर मामूली विवाद को एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद शोषण करना उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है,

मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनका मृतक बाइस वर्षीय बेटा गांव में खुद की दूध की डेयरी खोलकर दूध का व्यापार करता था पांच महीने पूर्व दीपावली के समय गांव के ही एक दलित युवक के साथ डेयरी पर दूध खत्म हो जाने के बाद दूध न मिल पाने की स्थिति में मृतक युवक के साथ गाली गलौज जैसा मामूली विवाद हो गया था उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर कानूनी कार्यवाही कर दी थी लेकिन इसके बाद भी दूसरे पक्ष ने कोर्ट के माध्यम से मेरे बेटे के खिलाफ हरिजन एक्ट। के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था जिसके बाद से मेरा बेटा परेशान रहने लगा और आज वह इसी मुकदमे के लिए इटावा में न्यायालय में तारीख करने के लिए गया था और लौट कर आने पर इन लोगो ने मेरे बेटे को रास्ते में घेरकर उसके साथ बदतमीजी की जिससे आहत होकर मेरे बेटे अंकित ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि गांव के दूसरे पक्ष ने मेरे बेटे का शोषण कर आत्महत्या के लिए उकसाया है इसलिए पुलिस को इन लोगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना सैफई क्षेत्रों अंतर्गत लोहा गांव में बाइस वर्षीय युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान साक्ष्यों को एकत्रित करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जल्द ही पुलिस आत्महत्या की वजह का खुलासा कर देगी।

बाइट: परशुराम (मृतक के पिता)

बाइट: सतपाल सिंह (एसपी ग्रामीण इटावा)

रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *