अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
🅰️मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में भाजपाइयों ने भारी भीड़ समर्थकों के साथ शहर क्षेत्र बारिश में भीगते हुए किया पैदल मार्च, आने वाली 4 मई को कमल के चुनाव निशान पर मतदान करने की अपील की ,दर्जनों जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ भाजपाइयों का जोरदार तरीके से स्वागत भी किया गया।
भाजपा की चुनावी पद यात्रा टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के झांसी की रानी मूलचंद स्वीट होते हुए हनुमान मंदिर शिव चौक रुड़की रोड नावेल्टी चौराहा मोती महल सर्राफा बाजार हनुमान चोक घास मण्डी लोहिया बाजार कास्ट वाड़ा भगत सिंह रोड जगहों से होकर निकली और टाउन हॉल पर पद यात्रा का समापन हुआ,
यात्रा में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप पूर्व विधायक अशोक कंसल भाजपा नेता गौरव स्वरूप ,श्रीमोहन तायल ,सचिन त्यागी पावटी,पिंटू त्यागी,सुनील तायल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगा कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।।