विक्की त्यागी का हत्यारोपी हत्या के समय था बालिग

मुजफ्फरनगर के किशोर न्याय बोर्ड का फैसला, 2015 में हुई थी विक्की त्यागी की हत्या

मुजफ्फरनगर = किशोर न्याय बोर्ड ने सुनवाई पूरी कर विक्की त्यागी के हत्यारोपी सागर मलिक को बालिग करार दे दिया। सागर मलिक पर कोर्ट के अंदर विक्की त्यागी पर गोलियां बरसाकर हत्या करने का आरोप है। 2015 में किये गए विक्की त्यागी हत्याकांड के मामले में सागर पर सुनवाई इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रही थी कि किशोर न्याय बोर्ड में उसके बालिग होने को लेकर मामला चल रहा था।

फाइल फोटो सागर मलिक

सरदार के भेष में विक्की त्यागी पर बरासाई थी गोलियां
विक्की त्यागी को 16 फरवरी 2015 को जेल से एडीजे-10 कोर्ट में पेश किया गया था। दोपहर तकरीबन ढाई बजे कोर्ट परिसर में ही अधिवक्ता बनकर आए एक सिख वेशधारी युवक ने विक्की त्यागी पर गोलियां बरसा कर विक्की त्यागी की हत्या कर आत्मसमर्पण कर दिया था। गोलियां लगने से विक्की त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई थी। विक्की त्यागी की मां सुप्रभा ने सरदार के भेष वकील का रूप बनाकर आए सागर मलिक सहित कई अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

सागर मलिक की उम्र को लेकर फसा था पेंच

विक्की त्यागी हत्याकांड के मामले में मौके पर आत्म समर्पण करने वाले सागर की उम्र को लेकर संसय था। क्योंकि सागर के परिजनों की तरफ से दावा किया गया था कि विक्की त्यागी हत्याकांड के समय वह नाबालिग था। सागर को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जबकि सागर के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर उसके बालिग न होने के मामले में सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही थी। किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर कुछ महीने पहले तत्कालीन न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सागर की मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी। मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विभा धामा ने सुनवाई पूरी कर सागर मलिक उर्फ सागर बहावड़ी के मामले में फैसला सुनाते हुए विक्की त्यागी हत्याकांड के समय उसे बालिक करार दिया।

पचास लाख की थी हत्याकांड की डील

16 फरवरी 2015 को पेशी पर आए विक्की त्यागी की हत्या कोर्ट परिसर में ही गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। हत्याकांड की साजिश घटना से महीनो पहले रची गई थी। हत्याकांड के लिए सागर मलिक ने 50 लाख रुपये में हत्या करने की डील की थी। हत्या से पहले सागर मलिक को कई माह तक निशाने बाजों द्वारा पिस्टल से निशाना लगाने की ट्रेनिग भी दी गई थी।

डील शामली के थानाभवन में AK-47के साथ पकड़े गए अनिल उर्फ पिंटू माजरा ने कराई थी। सीबीसीआइडी जांच के दौरान ही पिंटू माजरा का नाम विक्की त्यागी हत्याकांड के मामले में प्रकाश में आया था।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *