यूपी निकाय चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से होगी. उत्तर प्रदेश में इस बार निकाय चुनाव में किसके सिर जीत का ताज सजेगा यह फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा.  760 नगर निकायों में डाले गए वोटों की मतगणना शुरू होते ही रुझान आने लगेंगे. नगर निगम चुनाव में 14521 पदों के लिए 83372 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

निकाय चुनाव के लिए इस बार दो चरण में वोटिंग हुई थी. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को 37 जिलों में और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को 38 जिलों में हुई थी. दोनों चरणों में 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. अब आज प्रदेश भर में मतगणना शुरू होगी और यह पता चलेगा की किसके सिर विजय का ताज सजेगा. पिछले चुनाव में 16 में से 14 महापौर बीजेपी से चुने गए थे. दो पर बसपा ने विजय हासिल की थी.  सपा और कांग्रेस के हिस्से में एक भी सीट नहीं आई थी.

353 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती 

प्रदेश भर के सभी जिलों में 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.  इन पर 35 हजार कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे. सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. पुलिस एवं पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी से मतगणना केंद्रों की निगरानी की जा रही है और स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *